गठबंधन की नई पारी शुरू करने जा रहे जयंत चौधरी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊभाजपा से गठबंधन के पक्ष में बयान देने के बाद रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने स्वयं को लेकर तस्वीर साफ की है। उन्होंने अपने जिलाध्यक्ष से कहा कि वो बागपत से संसदीय चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में संगठन तैयारी में जुट जाए। नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद रालोद समेत किसानों में भी उत्साह है।सदस्य जयन्त चौधरी गठबंधन की नई पारी शुरू करने वाले हैं। रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने बताया कि वे अपने पुत्र श्रीकांत धामा के साथ शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी को दिल्ली में उनके आवास पर स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने की खुशी में मिठाई खिलाने पहुंचे। मुंह मीठा कराने के बाद जब चलने लगे तो जयन्त चौधरी ने उन्हें बुलाकर कहा कि अध्यक्ष जी, तैयारी करिए…मैं बागपत से ही लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जयन्त चौधरी से निर्देश मिलने पर बागपत से लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। उन्होंने चौधरी साहब को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। वहीं, रालोद सूत्रों ने बताया कि जयन्त चौधरी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देंगे, जिससे उस पर फिर चुनाव होगा, जिसमें वो पत्नी चारू चौधरी को भाजपा की मदद से राज्यसभा में भेजेंगे।