उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ से अयोध्या लिए इतने जनवरी से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
स्वतंत्रदेश , लखनऊलखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा 19 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। लखनऊ से अयोध्या के लिए कुछ छह हेलीकॉप्टरों का इंतजाम किया गया है जिसमें से तीन अयोध्या और तीन लखनऊ से उड़ान भरेंगे।
शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई मैदान से सेवा प्रारंभ की जाएगी। इन हेलीकॉप्टरों में 8-18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी।यात्रियों को प्री बुकिंग करानी होगी। 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शिड्यूल और किराए की दर फाइनल कर दी जाएगी।हेलीकॉप्टर से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी हो जाएगी।