सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 3 झुलसे
स्वतंत्रदेशलखनऊ:लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी निवासी विनीत मिश्र के घर में गुरुवार दोपहर सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। हादसा घर में तिलक समारोह के दौरान खाना बनाते वक्त सिलेंडर लगाते वक्त हुआ। आग से घर का आधे से ज्यादा सामान जल गया। वहीं आग की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए।
आग से बचने के चक्कर में एक युवती के छत से कूदने से एक पैर टूट गया। परिजनों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पर काबू पाया।
घर में चल रही तिलक की तैयारी, आग में 3.50 लाख रुपये भी जले
बसंत विहार कालोनी निवासी विनीत के घर में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। गुरुवार को मकान के दूसरी मंजिल हलवाई खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर लागने के बाद भट्ठी जलाते ही आग लग गई। लोग आग बुझा पाते उससे पहले ही सिलेंडर फट गया।
सिलेंडर की चपेट में आकर वहां मौजूद तीन लोग झुलस गए। वहीं धमाका की गूंज से घर के कमरों का प्लास्टर और शीशे उखड़ गए। सूचना पर बीकेटी फायर स्टेशन की दो, इंदिरानगर फायर स्टेशन की एक और चौकी फायर स्टेशन की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में घर की गृहस्थी के साथ घर में रखे 3.50 लाख रुपये भी जल गए। वहीं तिलक समारोह के लिए की गई तैयारियां खराब हो गई।
शुक्रवार को होना है विनीत का तिलक
मड़ियांव के बसंत बिहार कॉलोनी में विनीत का शुक्रवार को विनीत का तिलक है। विनीत के मुताबिक गुरुवार को दिन में रिश्तेदार व आसपास के लोग पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे।
सिलेंडर के टुकड़े लगने से पिता दीनदयाल और पड़ोसी राजू घायल हो गए। वहीं बहन गुनगुन के डर से छत से कूद जाने से पैर टूट गया।