उपराष्ट्रपति के कथित अपमान को प्रदेश में मुद्दा बनाएगी भाजपा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ : संसद भवन परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले पिछड़े वर्ग के अपमान से जोड़कर मुद्दा बनाने में जुट गई है। पार्टी यूपी, राजस्थान और हरियाणा में जाट समाज के बीच विपक्षी दलों के नेताओं को कटघरे में खड़ा करने की रणनीति भी बनाई है।उपराष्ट्रपति के प्रति विपक्षी सांसदों के आचरण की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं भी 20 साल से ऐसी बेइज्जती झेल रहा हूं। मोदी के इस बयान के बाद भाजपा ने इसे संवैधानिक पद पर बैठे पिछड़े वर्ग के लोगों के अपमान से जोड़ने की रणनीति बनाई है।पार्टी के बैनर तले बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यूपी में भाजपा के निशाने पर खासतौर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा, सुशासन दिवस, वीर बाल दिवस और मतदाता दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों में इसे मुद्दा बनाकर जनता के बीच रखा जाएगा।
रालोद भी आ सकती है निशाने पर
भाजपा इस मुद्दे पर रालोद को भी निशाने पर लेने की तैयारी कर रही है। रालोद भी इंडिया गठबंधन में शामिल है। भाजपा पश्चिमी यूपी में जाटों के बीच इसे मुद्दा बनाने के साथ रालोद से भी सवाल करेगी।