उत्तर प्रदेशराज्य

 सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव विशेष ट्रेन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगी। 17 से 26 नवंबर के बीच इस ट्रेन के श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी लखनऊ, अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन में कुल 767 बर्थ होंगे, जिसमें सेकेंड एसी की 49 और थर्ड एसी की 70 सीटें हैं। शेष 648 सीटें स्लीपर क्लास की हैं। 10 दिन और 9 रात की यह धार्मिक यात्रा गोरखापुर स्टेशन से शुरू होगी।

इसके अलावा मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एवं ललितपुर स्टेशन से यह ट्रेन गुजरेगी। श्रद्धालु यात्रियों को नाश्ता एवं दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन के अलावा स्टेशन से धार्मिक स्थल तक एसी व नान एसी बसों से भ्रमण भी कराया जाएगा।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन भी कराई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button