कटेगा वेतन और बेपरवाह होंगे अस्पताल से आउट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी में आज पंडित दीन दयाल जिला अस्पताल में कई डॉक्टर और मेडिकल ऑफिसर अपनी ड्यूटी से नदारद रहे। वाराणसी के CMO यानी कि चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने दो दर्जन से अधिक गैर-हाजिर स्टाफ और डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनका स्पष्टीकरण मांगा है। नाराजगी जताते हुए कि शहर के व्यस्त इलाके के इस अस्पताल में इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।
आज वाराणसी के CMO डॉ. संदीप चौधरी ने पांडेयपुर स्थित पंडित दीन दयाल जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कई मेडिकल ऑफिसर और कर्मचारी अपने चेंबर और नियत स्थानों पर हैं ही नहीं। कई अधिकारियों के चेंबर खाली पड़े मिले। मरीजों के इलाज का काम बंद पड़ा है। कई कर्मचारी और डॉक्टर अपने समय से काफी विलंब करके अस्पताल पहुंच रहे हैं। अव्यवस्था से मरीज अस्पताल आने में कतरा रहे हैं। वहीं टेस्टिंग लैब और सरकारी मेडिकल स्टोर भी बिल्कुल खाली है। साथ ही अस्पताल में कई और तरीके की लापरवाहियां सामने आईं।