उत्तर प्रदेशराज्य
अपना दल की जातीय जनगणना की सिफारिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चुनाव की आहट तेज होते ही सत्ताधारी भाजपा के सहयोगी अपना दल ने जातीय जनगणना कराने की मांग की है। केंद्र में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग कर रहे अपना दल का कहना है कि जातीय जनगणना से ही पिछड़ा वर्ग की आबादी की असल तस्वीर सामने आ पाएगी।
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने ‘जागरण’ से बातचीत में कहा कि जाति आधारित जनगणना समय की मांग है। आजादी के बाद हुई प्रत्येक जनगणना में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लोगों की गिनती तो हुई लेकिन पिछड़ा वर्ग की नहीं। अपना दल अरसे से यह मांग कर रहा है। कहा, इससे समाज में समानता आएगी। जनगणना में पिछड़ा वर्ग के लोगों की गिनती होने पर उनकी वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा। इससे यह भी आकलन किया जा सकेगा कि किसी जाति विशेष का हिस्सा उसकी आबादी के अनुपात में है या नहीं।