डिजिटल पेमेंट की शुरुआत यहाँ से ?
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:परिवहन निगम की बसों में किराये के डिजिटल पेमेंट की शुरुआत लखनऊ व गाजियाबाद से जल्द होगी। रोडवेज बसों में क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ यूपीआइ मोड, क्यूआर कोड व स्मार्ट कार्ड से किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए परिवहन निगम ने एजेंसी का चयन कर लिया है।परिवहन निगम ने जिस फर्म का चयन किया है, वह अपना कमांड सेंटर निगम मुख्यालय में बनाएगी। पिछले एक साल से निगम इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा था।
तीन महीने में पायलट प्रोजेक्ट लखनऊ व गाजियाबाद में पूरा करने के बाद इसे प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। डिजिटल पेमेंट का भुगतान होने से परिवहन निगम की बसों में भी वन नेशन वन कार्ड योजना को लागू किया जाएगा। निजी फर्म एक एप भी बनाएगी, जिसमें आनलाइन पेमेंट के साथ ही बसों की समय सारिणी, बसों की उपलब्धता और बस स्टेशनों पर मिलने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी भी होगी। एमएसटी (मंथली सीजन टिकट) का भुगतान भी यात्री इसी एप से कर सकेंगे।