उत्तर प्रदेशराज्य

महंगा हुआ लखनऊ का सफर

स्वतंत्रदेश , लखनऊबरेली-लखनऊ हाईवे पर स्थित फरीदपुर टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार रात 12 बजे से नई दरें लागू की हैं। इससे अब शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। 24 घंटे में यहां से 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। औसतन 30 लाख रुपये प्रतिदिन टोल टैक्स मिलता है। अब 34 लाख रुपये प्रतिदिन वसूली होगी।

टोल की पुरानी व नई दरें वाहनपहलेअब
 एक बार  – दो बारएक बार – दो बार
कार, जीप, वैन    100 -130  150 – 195
हल्के वाणिज्यिक वाहन और मिनी बस160 – 210240 – 310
बस और ट्रक340 – 505435 – 655
तीन धुरी वाणिज्यिक वाहन370 – 555475 –  715
4 से 6 धुरी वाले बड़े वाहन530 – 795685 – 1025
सात व उससे अधिक धुरी वाले वाहन645 – 965830 – 1245

(नोट : टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की दर 330 रुपये ही रहेगी।) 

एनएचएआई के प्रोजेक्टर डायरेक्टर बीपी पाठक ने बताया कि 24 घंटे में औसतन 18 हजार वाहन गुजरते हैं। करीब 30 लाख रुपये टोल मिलता है। अब तीन से चार लाख रुपये का राजस्व बढ़ेगा। रोजा बाइपास चालू होने से राष्ट्रीय राममार्ग पर 10 किलोमीटर का सफर बढ़ा है। इसलिए टोल की दरों को संशोधित किया गया है। 

हुलासनगरा ओवरब्रिज की एक लेन रही बंद 

बरेली-लखनऊ हाईवे पर हुलासनगरा ओवरब्रिज (आरओबी) के तकनीकी निरीक्षण के लिए बुधवार को भी एक लेन बंद रही। दोनों ओर के यातायात को एक ही लेन से गुजारा गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएनएआई) और सीआरआरआई (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) की तकनीकी टीम जांच में जुटी रही। पांच दिन एक लेन और पांच दिन दूसरी लेन का मुआयना किया जाएगा। इस दौरान एक ही लेन से यातायात को गुजारा जाएगा। एक अक्तूबर से ओवरब्रिज पर यातायात सामान्य होगा। 

Related Articles

Back to top button