उत्तर प्रदेशराज्य

चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तरप्रदेश में कोरोना के बीच चुनाव आयोग आज चुनावी रैलियों और रोड शो के लिए रियायतें और बढ़ा सकता है। 28 जनवरी से यहां चुनावी रैलियों में 500 लोगों को जुटाने की अनुमति है। आज चुनाव आयोग की बैठक में इसमें और रियायत मिल सकती है। वजह ये है कि बीते 15 दिन में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से घटकर 55 हजार रह गई है। लेकिन, चिंता की बात ये है कि कोरोनो से मौतों की आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 6 दिन में 123 मौतें हो चुकी हैं।

एक्टिव केस कम हो रहे लेकिन मौतें बढ़ीं

प्रदेश में 6 जनवरी को अब तक कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 22 हजार 917 थी। 25 दिन बाद यह आकंड़ा 23 हजार 189 तक पहुंच गया। रविवार को प्रदेश में तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 26 मौत का आकंड़ा सामने आया।

रविवार को प्रदेश में 2 दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित की हुई मौत

रविवार को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 3 मौत दर्ज हुई। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र और कन्नौज में 2 – 2 मौत की पुष्टि हुई। वही गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, शाहजहांपुर, शामली, आजमगढ़, जालौन, गोंडा, सुल्तानपुर, बलिया, हापुड़ और कौशाम्बी में एक-एक मौत हुई।

Related Articles

Back to top button