उत्तर प्रदेशराज्य

कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि हल्के लक्षणों के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी शुभचिंतकों से से निवेदन है कि यदि आप पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं एवं कोई लक्षण दिख रहे। मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, शीघ्र ही आपके समक्ष उपस्थित हूंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना का चुनावी चमत्कार सामने आने लगा है। मंगलवार को प्रदेश में 14803 नए केस मिले हैं। 20 हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ में 2173, गौतमबुद्ध नगर में 1262, गाजियाबाद में 909, मेरठ में 909 और वाराणसी में 672 मामले मिले हैं। इस दौरान राज्य में कुल 12 मरीजों की मौतें भी हुई हैं।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई।

इनमें लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, जालौन, गाजीपुर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत, श्रावस्ती, कौशांबी में 1-1 मरीजों ने जान गंवाई हैं। बीते 17 दिनों में अब तक 57 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 1.1 लाख लाख रह गई है। यानी कुल एक्टिव केस भी 5 हजार कम हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button