जनता के लिए आफत बनी बारिश
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:राजधानी लखनऊ में मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। जगह-जगह सड़क धंसने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।बुधवार को वजीरगंज इलाके में सड़क धंसने के बाद शहर के आशियाना के स्मृति उपवन चौराहे की सड़क धंस गई जिससे एक बाइक सवार युवक अपने वाहन सहित गड्डे में समा गया।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। वहीं, करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बाइक को गड्ढे से निकाला गया।बताया जा रहा है कि सीवर लाइन डालने के बाद सड़क को बराबर कर दिया गया था लेकिन बुधवार सुबह से हो रही बारिश से सड़क धंस गई।इसी तरह मंगलवार को भी हजरतगंज में सेंट फ्रांसिस कॉलेज के सामने हाल ही में बनी सड़क में बड़ा गड्ढा हो गया। कॉलेज के पास सीवर लाइन डालने के बाद कुछ महीने पहले ही सड़क बनाई गई थी। शहर के गोलागंज इलाके में सड़क धंसने से एक कार उसमें फंस गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।