घर बैठे मंगाइए अयोध्या की हनुमानगढ़ी का प्रसाद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अब देश-विदेश से अब घर बैठे लोग हनुमानगढ़ी का प्रसाद मंगा सकेंगे। डाक विभाग ने यह सेवा शुरू की है। इसके लिए भक्तों को 251 अथवा 551 रुपये का मनीऑर्डर सब पोस्टमास्टर अयोध्या-पिन कोड 224123 को भेजना होगा। 251 रुपये के मनीआर्डर पर संकटमोचक के प्रसाद के तौर पर लड्डू, तस्वीर, महावीरी, किताब दी जाएगी, जबकि 551 रुपये के मनी आर्डर पर लड्डू, तस्वीर, महावीरी, किताब, तुलसी माला व हनुमान यंत्र दिया जाएगा। मनीआर्डर भेजने के बाद संकटमोचन सेना ट्रस्ट के जरिए श्रीहनुमानगढ़ी मंदिर के सौजन्य से उपलब्ध प्रसाद को डाक विभाग श्रद्धालुओं तक पहुंचाएगा।
संकटमोचक के प्रसाद सेवा की शुरुआत मंगलवार को परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने की। साथ ही आरएंडसी कंपनी के सौजन्य से हनुमानगढ़ी का विशेष आवरण व विरूपण जारी किया गया। दक्ष ने कहा कि हनुमानगढ़ी का विशेष आवरण न सिर्फ देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सांस्कृतिक संदेश वाहक होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह अमूल्य निधि की तरह है। दक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओं को घर बैठे हनुमानगढ़ी का प्रसाद भी मिलेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि डाक विभाग भारतीय संस्कृति को निरंतर समृद्ध कर रहा है। इससे युवा पीढ़ी को भी अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
फिल्म कलाकार बिंदु दारा सिंह ने कहा कि उनके पिताजी तीन बार टीवी सीरियल में हनुमान जी का किरदार निभा चुके हैं। बचपन से ही हनुमानजी के प्रति श्रद्धा एवं भक्तिभाव के माहौल में रहा हूं। डाक विभाग भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। गंगाजल, काशी विश्वनाथ मंदिर की भभूति, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रसाद श्रद्धालुओं को घर बैठे उपलब्ध करा रहा है। अब इसी क्रम में हनुमानगढ़ी का प्रसाद भी श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा।
आरएंडसी के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णमोहन सिंह ने कहा कि आवरण से विश्व में हनुमानगढ़ी मंदिर और अयोध्या की महिमा का प्रसार होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। संकटमोचन सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहाकि जिस प्रकार हनुमानजी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाए थे, उसी प्रकार डाक विभाग घर-घर हनुमानजी का प्रसाद पहुंचा कर कोरोना महामारी को दूर भगाएगा।