उत्तर प्रदेशलखनऊ
खतरे में आई 50 लोगों की जान
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:बिजनौर में नजीबाबाद तहसील के भागूवाला क्षेत्र के रपटे में पानी आने से नेपाल की टूरिस्ट बस फंस गई। समय रहते बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। टूरिस्ट बस कोटावाली नदी के रपटे में फंसने की सूचना मिलने पर एसडीएम रम्य आर और सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया।
मंडावली थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के निर्देशन में सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया। समय रहते मंडावली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। बताया गया कि बस नेपाल से हरिद्वार जा रही थी, जिसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। कोटावाली नदी के रपटे का अचानक जलस्तर बढ़ने से यातायात प्रभावित होता है।