श्रवण साहू हत्याकांड में ये भी दोषी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की जांच में सीबीआइ ने तत्कालीन जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी व सीओ एलआइयू एके सिंह को भी लापरवाही का दोषी माना है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ ने शासन से लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी के अलावा तत्कालीन डीएम व सीओ एलआइयू के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। तत्कालीन सीओ एलआइयू एके सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
सीबीआइ की जांच में श्रवण साहू को जान का खतरा होने के बावजूद सुरक्षा उपलब्ध कराने में लापरवाही सामने आई है। श्रवण साहू ने अपनी सुरक्षा को लेकर तत्कालीन डीएम से भी गुहार लगाई थी। पूर्व में सीबीआइ ने तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियदर्शी के भी बयान दर्ज किये थे।
ध्यान रहे, एक फरवरी, 2017 को लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र में व्यवसायी श्रवण साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच श्रवण साहू हत्याकांड की जांच कर रही है। सीबीआइ हत्याकांड में आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।