ब्रज क्षेत्र में जानलेवा बुखार का कहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के ब्रज में बीते 15 दिन से बेहद तेजी से बढ़ रहे जानलेवा बुखार का कहर थम नहीं रहा है। गुरुवार को भी 14 लोगों की मौत हो गई। अकेले फीरोजाबाद जिले में ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। वहां के डीएम डीएम चंद्रविजय सिंह ने संविदा के दो डाक्टरों को लापरवाही पर बर्खास्त कर दिया है, जबकि एक चिकित्सक को निलंबित करने की संस्तुति की जा रही है। इस बुखार से पीडि़त मथुरा के कोंह गांव में उपचार न मिलने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने धरना दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सीएमओ ने उन्हें समझाया।
फीरोजाबाद में डेंगू, स्क्रब टाइफस के संक्रमण के बाद लेप्टोस्पायरोसिस के रोगी होने की भी पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद कानपुर, बांदा, कन्नौज व आगरा जिले से भी चिकित्सकों को भेजा गया है। दूसरे जिलों के 24 चिकित्सक फीरोजाबाद में बुखार की रोकथाम में जुटे हैैं। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एके सिंह के मुताबिक बुखार की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैैं।