उत्तर प्रदेशराज्य
पचास करोड़ से बनेगी गोमती नगर की सड़कें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण अवस्थापन निधि से गोमती नगर में जर्जर हो चुकी सड़कों को बनाने का काम तेज कर दिया है। गोमती नगर विस्तार में दो-दो फिट तक जहां गड्ढे थे, उन्हें दुरुस्त करके सड़कें बनाई जा रही हैं। इससे गोमती नगर विस्तार के आवंटियों को राहत मिलेगी। वहीं गोमती नगर विस्तार में ही निजी बिल्डर की आने जाने वाली सड़क भी लविप्रा जल्द बनाएगा।
यहां के आवंटियों ने लविप्रा अफसरों से मिलकर अपने भूखंड तक पहुंचने वाली सड़क को लेकर शिकायत की थी। यहां बिल्डर ने अपार्टमेंट निर्माण के दौरान सड़कें खराब कर दी गई। वहीं जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर एक से सुलभ आवास तक जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए नाले का निर्माण करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह नाला पचास लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।