उत्तर प्रदेशराज्य

रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा देने की घोषणा की है। इसके लिए परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसें चलाने का भी निर्देश दिया गया है। यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन बसों में अतिरिक्त परिचालक भी तैनात रहेंगे। सरकार के आदेश पर परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में करीब पांच हजार अतिरिक्त बसें रक्षाबंधन पर चलाने का खाका तैयार किया है।

सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने कादिया निर्देश

परिवहन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अंजार ने बताया कि प्रदेश भर में करीब पांच हजार अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें 500 से ज्यादा बसें लखनऊ से संचालित की जाएंगी। यह बसें हर रुट पर चलेंगी और महिलाओं को बिना किराए के यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इसमें सौ के करीब एसी बसें चलेंगी। यात्री एसी बसों के लिए ऑनलाइन और साधारण बसों के लिए टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button