उत्तर प्रदेशराज्य

चोरी में पकड़ी गई मह‍िला ने उठाया खौफनाक कदम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:देवा थाना में मामूली बात को लेकर एक महिला ने चचेरे देवर के पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर में ही दफन कर दिया। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपित के घर से शव को बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। त्रिजुगी के बच्छराज का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र हिमांशु 14 सितंबर की शाम चार बजे से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं लग सका। देर रात उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।

                    शक के आधार पर जब पुलिस ने प्रदीप के घर की तलाशी ली तो एक कमरे में ताजी मिट्टी के निशान दिखे।

 

पुलिस को पड़ताल के दौरान घर वालों ने गांव के ही प्रदीप के घर से तीन दिन पहले झगड़ा होने की बात बताई। शक के आधार पर जब पुलिस ने प्रदीप के घर की तलाशी ली तो एक कमरे में ताजी मिट्टी के निशान दिखे। शक गहराने पर पुलिस ने खोदाई करवाई तो उसमें हिमांशु की लाश बरामद हुई। पुलिस के पूछताछ करने पर प्रदीप की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस पर आरोपित मीरा उर्फ केतकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button