50 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सुबह से ही छाए बादल बारिश की उम्मीद जगाकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं। सावन में मानसून शुरू तो हुआ लेकिन, एक-दो दिन बारिश होने के बाद ब्रेक लग गया। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश न होने से लोग गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से लखनऊ समेत करीब 50 जिलों में झमाझम बारिश के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ जिलों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। राजधानी की बात करें तो यहां बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी है।
इस दौरान कई बार बारिश का मौसम बना, लेकिन हवाओं के रूख ने दिशा मोड दी। बता दें कि मंगलवार को आगरा, मेरठ, बरेली, उरई, बस्ती, सोनभद्र, बलिया, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, इटावा और हरदोई में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। सबसे अधिक बारिश औरैया में 31 मिलीमीटर और आगरा में 26.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। हालांकि, अगले दो दिनों में उपरोक्त जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है।