उत्तर प्रदेशराज्य

महिला दिवस पर रोडवेज करेगा सशक्तिकरण की पहल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : रोडवेज प्रशासन के लिए यह खबर बेहद उत्साहित करने वाली है। पिंक बसों के लिए लंबे समय से महिला चालकों को ढूंढ रहे परिवहन निगम प्रबंधन को आखिरकार सफलता मिल गई। ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए 22 महिलाओं को चयनित करते उनकी सूची को अंतिम रूप दे दिया गया। प्रशिक्षण की ट्रेनिंग अंर्तराष्ट्रीय दिवस के दिन से कानपुर स्थित ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में शुरू होगी। ट्रेनिंग में पांच महिलाएं अभी और शामिल हो सकती हैं। कौशल विकास और रोडवेज प्रबंधन के प्रयास से यह मेहनत रंग लाई है। निरंतर महिलाओं की संख्या बढ़ रही है।

        प्रशिक्षण की ट्रेनिंग अंर्तराष्ट्रीय दिवस के दिन से कानपुर स्थित ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में शुरू होगी।

प्रशिक्षण लेकर सशक्त होंगी ये महिलाएं

प्रशिक्षण संस्थान कानपुर के प्रधानाचार्य एसपी सिंह के मुताबिक कानपुर क्षेत्र की सबसे अधिक महिलाएं ड्राइविंग टे्रनिंग में आगे आई हैं।

इनके नाम क्रमश:-

  • कानपुर क्षेत्र-अनिष्का दोहरे, प्रज्ञा शुक्ला, अंशिका शुक्ला, दिव्या द्विवेदी, नैंसी गुप्ता, सौम्या वाजपेयी, सुमैधा कुशवाहा, आंचल सिंह, आज्ञा रावत, श्वेता वाजपेयी, अंतिमा मिश्रा, यशी अवस्थी, अमिता कमल, गीता सिंह।
  • आगरा क्षेत्र-सोनिया, पूनम शर्मा, संगीता चौहान
  • इटावा क्षेत्र-नाज फातिमा
  • अलीगढ़ क्षेत्र- कुं. मंजू
  • गाजियाबाद क्षेत्र-वेद कुमारी एवं मंजू यादव, विजय लक्ष्मी।
  • ट्रेनिंग शेडयूल
    • डेमो क्लास शुरू
    • कौशल विकास मिशन के तहत 200 घंटे की एलएमवी की ड्राइविंग ट्रेनिंग
    • सात महीने की क्लास
    • एलएमवी में पास करने के बाद 400 घंटे की कमर्शियल वाहनों की ड्राइविंग का प्रशिक्षण
    • 17 माह की डिपो में दक्षता का प्रशिक्षण
    • कुल 24 माह का ड्राइविंग शेडयूल
    • डीएल बनवाएगा रोडवेज प्रशासन
    • रोडवेज कार्यशालाओं में उनका हाथ साफ होने के बाद दक्षता परखी जाएगी।
    • डक डयूटी में गाडिय़ों को कार्यशाला में बसों को स्थानांतरित करने का कुछ दिन का काम दिया जाएगा।
    • सह चालक के रूप में बसों पर चलेंगी।
    • संतुष्ट होने के बाद महिलाओं को पिंक बसों की कमान सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button