13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कानपुर और आसपास के जिलों में 31 तक बारिश होगी। शुक्रवार को दिनभर रिमझिम के बाद शाम को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान 23 मिमी रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बादलों की श्रृंखला प्रदेश के ऊपर है, जिससे चक्रवात बन रहा है। यह चक्रवात दूसरे प्रांतों की भी हवा खींच रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव और गहरा गया है। इससे बादलों का जमाव होगा और खूब बारिश हो सकती है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से निकली हवाएं हिमालय से टकराकर गंगा के तराई इलाके में बारिश का माहौल बना रही हैं।सीएसए के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। कानपुर नगर, देहात, औरैया, इटावा, जालौन, हमीरपुर आदि जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है। सामान्य औसत से अधिकतम तापमान 3.2 और न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने आज से अगले दिनों तक तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और हवा चलने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ दिन तक बदल और बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही है। गुरुवार देर रात हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया।