राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में गिरा छत का स्लैब
स्वतंत्रदेशकबीरचौरा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में छत की पटिया (स्लैब) शनिवार की दोपहर में टूट कर फर्श पर गिर गई। इस वजह से नीचे बैठे अस्पताल कर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल में मौजूद अन्य कर्मचारियों समेत आसपास के लोगों ने मलबे के नीचे से घायलों को निकाल कर मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।हर दिन की तरह शनिवार सुबह 8 बजे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी खुली। दोपहर में अचानक छत की पटिया गिर गई। बता दें कि अस्पताल बहुत पुराना है और भवन जर्जर हो गया है। मरम्मत कराने के बजाए अक्सर रंग-रौगन कर के छोड़ दिया जाता है।
शनिवार को दूसरी मंजिल का मलबा पहले मंजिल के फर्श पर गिरा। जिसके बाद पहले मंजिल का छत भी गिर गया। हादसे के बाद आयुर्वेदिक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। इस बारे में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर एसएस राम का कहना है कि भवन के जर्जर होने की सूचना शासन प्रशासन को दी जा चुकी है। अगले आदेश तक यहां ओपीडी नहीं चलाई जाएगी। घायल कर्मचारियों का इलाज करवाया जा रहा है।