लापता युवक का शव 4 दिन गोमती में मिला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चार दिन से लापता राजू निषाद (28) का शव बुधवार को गोमती नदी में मिला। मृतक के परिवारीजनों ने मोहल्ले के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है। गऊ घाट गोमती नदी में बुधवार एक युवक का शव उतराता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने शव की शिनाख्त राजू निषाद के रूप में की। राजू के भाई रामू ने बताया कि भाई हुसैनाबाद स्थित शकील के कारखाने में काम करता था।
शनिवार सुबह काम पर जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह गऊ घाट के पास जाकर सो गया। गऊ घाट पर भतीजा आकाश और चचेरा भाई सूरज खेल रहा था। इस बीच उनका मोहल्ले में रहने वाले वसीम, चांद बाबू, गुलफाम और इकबाल से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उक्त लोगों ने भतीजे और भाई को पीट दिया। शोर सुनकर भाई राजू पहुंचा तो हमलावरों ने उसे भी पिट दिया। फिर आकाश और सूरज तो घर आ गए पर भाई राजू नहीं लौटा।