उत्तर प्रदेशराज्य

एक और नेता BJP से SP में

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी व पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय लोकेश कुमार प्रजापति भी अब भाजपा छोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने भी भाजपा पर पिछड़ा समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। वह राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हैं।

लोकेश कुमार प्रजापति

अब भाजपा पर आरोप- हो रही पिछड़ा समाज की उपेक्षा
लोकेश प्रजापति ने फिर से पिछड़ा समाज की उपेक्षा होने की बात कही है। इससे पहले भी बसपा छोड़ते समय वह ये बात कह चुके हैं। फिलहाल, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष होते हुए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने भी पिछड़ा समाज की उपेक्षा की है, और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

बीते साल अक्टूबर में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में लोकेश कुमार प्रजापति ने कहा था कि आप किसी भी समाज को, किसी भी वर्ग को बहुत ज्यादा दिन तक बेवकूफ नहीं बना सकते। लोकेश प्रजापति ने बोला था कि मान्यवर डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि वोट बेचना पाप है। कांशीराम जी ने भी इसका अनुकरण किया। लेकिन आज बाबा साहब व कांशीराम जी की आत्मा कहीं ना कहीं रोती होगी। 

Related Articles

Back to top button