उत्तर प्रदेशराज्य

20 करोड़ से अधिक का गृहकर बकाया

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) पर गृहकर हर वर्ष करोड़ों में बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में यह 20.26 करोड़ रुपये हो गया है। अपर नगर आयुक्त अमित कुमार व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सचिव लविप्रा पवन कुमार गंगवार से मिलकर गृहकर जमा करवाने का आग्रह किया। नगर निगम के सभी जोन में स्थित लविप्रा की बिल्डिंगों पर करोड़ों में गृहकर बकाया है।

एलडीए पर गृहकर हर वर्ष करोड़ों में बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में यह 20.26 करोड़ रुपये हो गया है।

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया है कि गृहकर को लेकर संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि नगर निगम की टीम के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाए। इस पर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने गृहकर पर लगे ब्याज को लेकर जरूर आश्वास्त किया है। उन्होंने ने कहा कि इस पर कुछ निर्णय वरिष्ठों से चर्चा करने के बाद लिया जा सकता है।

कुछ इस तरह बाकी है गृहकर

मुख्य नगर कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम जोन एक में आने वाली लविप्रा की बिल्डिंगों पर 9,17,57530 रुपये, जोन दो में 1,11,95,722 रुपये, जोन तीन में 3,30,41600 रुपये, जोन चार में 2,55,56,096रुपये, जोन पांच पर 59,98,212 रुपये, जोन छह पर 39,68,343 रुपये, जोन सात में लविप्रा का परिसर नहीं, यहां आवास विकास का परिसर है।

Related Articles

Back to top button