उत्तर प्रदेशराज्य

मोदी की काशी में फिर सजेगी टेंट सिटी

स्वतंत्रदेश , लखनऊउत्तर प्रदेश में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग एक बार फिर काशी में टेंट सिटी डवलप करेगी। इसके साथ ही गंगा में जल क्रीड़ा व हॉट एयर बैलून की गतिविधि भी नियमित की जाएगी।मंगलवार को पर्यटन भवन में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में विभाग ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के साथ एमओयू किया। एमओयू के अनुसार पर्यटन विभाग और वीडीए मिलकर टेंट सिटी का विकास करेंगे।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मथुरा में भी कॉरिडोर का निर्माण जल्द कराया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि कुछ समय पहले ट्रायल के तौर पर काशी में हॉट एयर बैलून की सुविधा पर्यटकों को दी गई थी। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए यह सुविधा स्थायी रूप से देने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button