उत्तर प्रदेशराज्य

आईएएस पुलकित खरे ग्रेटर नोएडा में एसीईओ बने

स्वतंत्रदेश, लखनऊयूपी में छह आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। चार दिन पहले जिलाधिकारी मथुरा से सीईओ यूपीआरआरडीए भेजे गये 2011 बैच के आईएएस पुलकित खरे का तबादला ग्रेटर नोएडा में एसीईओ के पद पर किया गया है।वहीं, आईएएस रवीश गुप्ता एआईजी स्टाम्प को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है। आईएएस आंनद वर्धन एसीईओ ग्रेडर नोएडा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया है।

आईएएस रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी को निदेशक कौशल विकास बनाया गया है।

राकेश चंद्र शर्मा (IAS 2014) अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया।

अमरनाथ उपाध्याय (IAS 2010) विशेष सचिव संस्कृति को विशेष सचिव APC शाखा बनाया गया।

 

Related Articles

Back to top button