उत्तर प्रदेशराज्य
डीजी कंट्रोल रूम को भेजा ईमेल: एयरपोर्ट और स्टेशन को उड़ा दूंगा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊएक युवक ने डीजी कंट्रोल रूम को एक ईमेल भेजा। इसमें उसने आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को ब्लास्ट करने की धमकी दी। इसमें उसने 50 किलोग्राम आरडीएक्स एयरपोर्ट पर रखने की बात भी कही।
धमकी देने वाले ने ईमेल से मुख्यमंत्री और पुलिस को चैलेंज दिया है। धमकी भरे ईमेल के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है।