उत्तर प्रदेशराज्य

ओमिक्रॉन पहुंचा उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने आमद दर्ज करा दी है। इसी के साथ कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट की देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में दस्तक दी है। शुक्रवार शाम दिल्ली से आई रिपोर्ट में गाजियाबाद में रह रहे बुजुर्ग दंपति की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों ही मरीज महाराष्ट्र से यूपी आएं और 2 दिसंबर को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तभी से दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस बीच प्रदेश में शुक्रवार को 22 नए कोविड केस दर्ज हुए। इसी के साथ यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 164 हो चुकी है।

यूपी में ओमिक्रॉन की दस्तक, प्रदेश में कोरोनो के 164 सक्रिय मामलें

ओमिक्रॉन मिलने के बाद सर्विलांस बढ़ाने के दिये निर्देश

गाजियाबाद में ओमिक्रॉन केस मिलने की सूचना से लखनऊ तक मे हड़कंप मच गया। आनन फानन में नए सिरे से सभी संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग कराने के आदेश जारी हुए। पूरे इलाके को कन्टेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए। इस बीच प्रदेश में नए वैरिएंट की दस्तक से मेडिकल एडवाइजरी कमेटी की तरफ से भी अपडेटेड गाइड लाइन जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button