उत्तर प्रदेशराज्य
सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की मौत
स्वतंत्रदेश, लखनऊ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले हाथरस में मासूम के साथ दरिंदगी के बाद मौत की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल था ही। वहीं, बलरामपुर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई मौत ने प्रदेश को झंकझोर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर छात्रा को श्रद्धांजलि दी है।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- ‘हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी एक बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उत्पीड़न का घृणित अपराध हुआ है व घायलावस्था में पीड़िता की मृत्यु हो गयी है। श्रद्धांजलि!’
ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा
वहीं, भाजपा सरकार को घेरते हुए लिखा कि बलरामपुर में हाथरस जैसी लापरवाही व लीपापोती न करे और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे।