रवि शास्त्री ने BCCI को ठहराया T20 विश्व कप के लिए जिम्मेदार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले इशारों-इशारों में तो बाद में खुल्लम-खुल्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को जिम्मेदार ठहराया। मुख्य कोच के तौर पर नामीबिया के खिलाफ उनका टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच था। उन्होंने मैच से पहले कहा कि मैं मानसिक तौर पर थक चुका हूं। ऐसा मेरी उम्र में होना मुमकिन है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं।
रवि शास्त्री ने कहा, “खिलाड़ी छह महीने से बायो-बबल (खिलाड़यों के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में हैं और हम आइपीएल और विश्व कप के बीच बड़ा अंतर चाहते थे। जब बड़े मैच आते हैं तो थकान की वजह से आप वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसे तरोताजा होते वक्त होता है। ये कोई बहाना नहीं है।” इस तरह रवि शास्त्री ने बीसीसीआइ को टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।