लखनऊ में 22 हजार से ज्यादा हुए वैक्सीनेशन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण को रफ्तार देने के मकसद से सोमवार से लखनऊ में क्लस्टर वैक्सीनेशन अभियान शुरु हुआ। इसके तहत 223 सरकारी साइट पर 21708 और 9 निजी साईट पर 790 समेत रिकॉर्ड कुल 22498 लोगों को टीका लगा। इसमें क्लस्टर वैक्सीनेशन के तहत मोहनलालगंज, गोसाईगंज और एनके रोड के आंकड़े भी शामिल है।
सोमवार को हुए 22 हजार से अधिक वैक्सीनेशन –
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 18 साल के 14267 ने पहली और 884 ने दूसरी डोज ली। वहीं, 54 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली और 110 ने दूसरी डोज, 45 साल के ऊपर 4171 ने पहली और 775 ने दूसरी डोज ली। साथ ही 60 साल से ऊपर 836 ने पहली और 470 ने दूसरी डोज ली।
पहले जागरूक अभियान, फिर बुलावा पर्ची
महाभियान के ट्रायल के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 18 साल से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया गया। आबादी और भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनाया गया। यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप ने टीकाकरण को लेकर जागरूक किया।