उत्तर प्रदेशराज्य
आज और कल हरेक निजी एवं व्यवसायिक वाहन पर तिरंगा
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रदेश के सभी उप परिवहन आयुक्त, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन,प्रवर्तन), समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन, प्रवर्तन) को निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 14 व 15 अगस्त, 2023 को प्रदेश में समस्त पंजीकृत वाहनों (निजी एवं व्यवसायिक) पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाया जाना सुनिश्चित करें।

इसके लिए उन्होंने ट्रक यूनियन, बस यूनियन, टैंपो, टैक्सी यूनियन आदि के पदाधिकारियों साथ सामंजस्य स्थापित करने को कहा है। कहा है कि झंडे को चालक की तरफ साइड मिरर के साथ बांधा जाएगा और सभी चालक इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि यह फटे नहीं और इसे सही रूप में बांधा जाए। यानी ऊपर केसरिया रंग और नीचे हरा रंग।