इंसानियत ने पेश की मिशाल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :इंसानों की जिंदगी बचने के लिए रेस्क्यू बहुत सुने होंगे, लेकिन यहां एक बेजुबान को बचाने के अग्निशमन कर्मियों और एक आम नागरिक ने गजब का साहस और तत्परता दिखाई। एक बिल्ली को बचाने के एक घंटे तक रेस्क्यू किया गया। लोगों का प्रयास रंग लाया और बिल्ली को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बेजुबान की जिंदगी बचाने की यह मानवीय पहल पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में देखने को मिली।
खेलते हुए एक बिल्ली का बच्चा गहरे कुएं में गिर गया। उसके रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने पहले खुद प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जानकारी होते ही द्वितीय अग्निशमन अधिकारी पीके पांडेय, चालक हृदयनाथ विश्वकर्मा, राहुल, सद्दाम सहित अन्य अग्निशमन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बिल्ली इतने गहरे कुएं में थी की रस्सी से उसे निकालने में काफी मुश्किल हो रही थी।
इसी बीच वहां मौजूद स्थानीय युवक विजय निषाद ने आगे बढ़कर अग्निशमन कर्मियों से उसे कुएं में उतारने के लिए कहा युवक का साहस देखते हुए अग्निशमन कर्मियों ने अपने संसाधनों के जरिए उसे कुएं में उतारा। काफी देर की मशक्कत के बाद विजय ने बिल्ली को एक दूसरी रस्सी में बांधा और उसे ऊपर खींचने के लिए कहा। अग्निशमन कर्मियों ने तत्काल रस्सी को ऊपर खींचा और बिल्ली को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद दूसरी रस्सी में बंधे विजय को भी खींच कर बाहर निकाल लिया गया।