उत्तर प्रदेशराज्य

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन-गर्ल्स ओलिंपिक चैंपियनशिप

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में अपनी तरह के अनूठे आयोजन का शुभारंभ लखनऊ में हो रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई 2023 तक चलने वाला तीन दिवसीय ओलंपिक यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का आयोजन है। आयोजन में प्रदेश के 18 मंडलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी छह प्रकार के खेलों का हिस्सा बनेंगे। जिन खेलों में उनका प्रदर्शन देखने को मिलेगा, उसमें हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, कराटे, बाक्सिंग और हैंडबॉल शामिल है।आयोजन के प्रारंभ में दो हॉकी मैच खेले गए। ये मुकाबले अयोध्या-मुरादाबाद और कानपुर-मेरठ के बीच खेले गए। पहले मुकाबले में अयोध्या ने मुरादाबाद पर 10-1 से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मुकाबले में मेरठ ने कानपुर पर जीत दर्ज की।आयोजन में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी मंगलवार शाम को ही लखनऊ पहुंच गए और उन्होंने स्टेडियम में पूर्वाभ्यास भी किया। ये अनूठा आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। 

यूपी में अपनी तरह के अनूठे आयोजन का शुभारंभ लखनऊ में हो रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई 2023 तक चलने वाला तीन दिवसीय ओलंपिक अमर उजाला व यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन है।आयोजन में प्रदेश के 18 मंडलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी छह प्रकार के खेलों का हिस्सा बनेंगे। जिन खेलों में उनका प्रदर्शन देखने को मिलेगा, उसमें हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, कराटे, बाक्सिंग और हैंडबॉल शामिल है।

Related Articles

Back to top button