दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर की हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को मां की दवा कराकर घर जा रहे भांजे की मामा ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की है।
ये है पूरा मामला
मामला तरबगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा भोज गांव का है। यहां के निवासी पुष्पेंद्र उर्फ सुनील पांडेय (26) अपनी मां लीलावती को डॉक्टर दिखाने सिंगहा चौराहे पर लेकर आया था। यहां पर उनका इलाज कराने के बाद उसने मां से कहा कि आप घर चलिए मैं टिकट कराकर आता हूं। इस पर उसकी मां घर चली गई। कुछ देर के बाद युवक का शव रास्ते में विशुनपुर स्थित पोखरे के पास मिला। युवक को चाकुओं से गोदा गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस व परिवारजन को सूचना दी। युवक के हत्या की खबर मिलते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। सीओ महावीर सिंह ने बताया कि मृतक की मां ने अपने भाई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि मामा ने भांजे की हत्या की है। वह मौके पर पहुंच रहे हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।