उत्तर प्रदेशलखनऊ
अब भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, कल से झमाझम बारिश के आसार
स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी समेत प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान रिकार्ड 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शुक्रवार को 2.1 डिग्री सेल्सियस के मामूली गिरावट के साथ 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।यही नहीं, न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों पर दोहरी मार पड़ी। यहां रात का पारा 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य यूपी से पूर्वांचल के जिलों में लू समापन की ओर है।

शनिवार से पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में बादलों की आवजाही के बीच छिटपुट वर्षा शुरू होगी, जो रविवार को जोर पकड़ेगी। अगले सप्ताह यानि सोमवार से इसका असर पश्चिम के जिलों पर भी पड़ेगा और प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।