उत्तर प्रदेशराज्य

सड़क पर भरे पानी में मिला रिक्शा चालक का शव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : जानकीपुरम सेक्टर आई में शुक्रवार को रिक्शा चालक का शव सड़क पर भरे पानी में औंधे मुंह पड़ा मिला। उसके गले में बिजली का तार कसा था। स्थानीय लोगों ने लूट के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस करंट लगने से मौत की बात कह रही है। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।

जानकीपुरम आकांक्षा चौराहे के पास शुक्रवार को सड़क पर भरे पानी में औंधे मुंह एक अधेड़ का शव पड़ा था। पास में रिक्शा खड़ा था।

जानकीपुरम आकांक्षा चौराहे के पास शुक्रवार को सड़क पर भरे पानी में औंधे मुंह एक अधेड़ का शव पड़ा था। पास में रिक्शा खड़ा था। अधेड़ के गले में बिजली का तार कसा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जानकीपुरम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। उसके शरीर पर नीले रंग की नेकर, नीली और सफेद धारीदार टीशर्ट है। टीशर्ट पीठ के ऊपर तक उठी हुई है। उसके दाहिने हाथ में 50 रुपये का नोट मिला है। गले में बिजली का तार कसा है।

अनुमान है कि रिक्शा चलाते समय बिजली के तार में गर्दन फंसने के कारण अधेड़ गिरा और गर्दन कसने अथवा किसी अन्य कारण से मौत हो गई। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने लूट के विरोध में हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button