रेल प्रशासन बना अंजान, कोविड संक्रमण का खतरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आप मुंबई जा रहे हैँ तो बेडरोल ले जाने की जरूरत नहीं है। जी हां रेलवे प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी ट्रेन के एसी कोचों में बेडरोल बेचा जा रहा है। सिर्फ आपको कुछ जेब ढीली करनी होगी। एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस में यह गोरखधंधा कभी भी रेलवे अफसर देख सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में बेडरोल पर रोक लगाई थी। उद्देश्य था कि यात्री बेडरोल का इस्तेमाल न करे, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहे। इसके बाद भी रेलवे अफसरों को फुर्सत नहीं कि वह रेलवे में औचक निरीक्षण करें। इसके कारण एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस में अब दो सौ रुपये में कंबल बेचे जा रहे हैं। यह बेहद सस्ते हैं लेकिन अवैध रूप से रेलवे के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से बेचे जा रहे हैं।
रेलवे प्रशासन को इसकी भनक नहीं है। रेलवे अफसरों का तर्क है कि अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सवाल खड़ा होता है कि अभी मुंबई में कोरोना संक्रमण की स्थिति लखनऊ से खराब है। आने व जाने वाली ट्रेनों में कंबल का प्रयोग बदस्तूर जारी है।