उत्तर प्रदेशलखनऊ
जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:PM नरेंद्र मोदी के जालौन आने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वे यहां 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। पहली बार बुंदेली कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच सजाएंगे।
मंच पर बुंदेलखंड की प्रसिद्ध चितेरी चित्रकला उकेरी जाएगी। मोदी बुंदेली नृत्य और प्रदर्शनी भी देखेंगे। इसके लिए प्रशासन 80 लोक कलाकारों को बुलाने की तैयारी में जुट गया है। ये कलाकार झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के 7 जिलों से बुलाए जाएंगे। मोदी 13 जुलाई को जालौन आ सकते हैं।