उत्तर प्रदेशराज्य

पीसीएस परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी दिन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने का कल यानी कि 5 मार्च, 2021 को आखिरी दिन है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) कल पीसीएस 2021 एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे अंतिम दिन से पहले फटाफट अपना अप्लीकेशन फॉर्म पूरा कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने का कल यानी कि 5 मार्च 2021 को आखिरी दिन है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना 2021 के अनुसार UP PCS 2021 की आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू हुई थी। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन 2 मार्च था। यूपी पीसीएस 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा 13, 2021 को आयोजित होने वाली है।

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद UPPSC PCS एप्लिकेशन फॉर्म 2021 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। इसके बाद उसे अप्लाई बटन पर क्लिक करें। अब यहां स्क्रीन पर उल्लिखित निर्देशों का पालन करें। इसके बाद यूपीपीएससी फॉर्म 2021 में पूछे गए विवरण भरें। इसके बादयूपी पीसीएस 2021 आवेदन पत्र को “सबमिट” बटन दबाकर ऑनलाइन जमा करें। फिर फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Related Articles

Back to top button