उत्तर प्रदेशराज्य

 ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े छह मामलों की सुनवाई टली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े छह मामलों की सुनवाई गुरुवार को टल गई और सभी में अलग-अलग तारीख नियत कर दी गई। सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट ) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह ने अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर भगवान आदि विश्वेश्वर को सौंपने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई 21 जनवरीको होगी।

अविमुक्तेश्वर भगवान की ओर से दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, खजुरी निवासी अजीत सिंह के प्रार्थना पत्र पर भी इसी 21 जनवरी को इसी अदालत में सुनवाई होगी। इसमें ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के नियमित दर्शन-पूजन की मांग की गई है।

पर्यावरणविद प्रभुनारायण की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर भी इसी अदालत में 17 जनवरी को सुनवाई होगी। इसमें भी ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के पूजा-अर्चना की मांग की गई है। ज्योर्तिलिंग आदिविश्वेश्वर विराजमान की ओर से अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी ने भी याचिका दाखिल की है।

लोहता निवासी मुख्तार व अन्य की तरफ से ज्ञानवापी मुस्लिमों को सौंपने, हिंदुओं के प्रवेश पर रोक और उर्स की इजाजत संबंधित वाद पर भी 17 जनवरी को सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button