उत्तर प्रदेशराज्य

अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची टीम पर मोहनलालगंज में माफिया ने हमला बोल दिया। हमलावर मिट्टी लदी डंपर भी जबरन छुड़ा ले गए। हमले में खनन निरीक्षक के ड्राइवर और एक होमगार्ड को चोट आई है। खनन निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की है। खनन अधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक रविवार रात करीब साढे दस बजे उन्हें सिसेंड़ी व सुल्सामऊ हिल्गी में अवैध खनन की शिकायत मिली। इसपर वह ड्राइवर राजकुमार शुक्ला, होमगार्ड रामसेवक, रामदास व राजकुमार के साथ जांच करने पहुंचे।

                      मोहनलालगंज में खनन माफियाओं का बोलबाला है। रात होते ही खनन के डंपर दौड़ने लगते हैं।

वहां भागूखेड़ा में एक डंपर मिला, जिसका नंबर प्लेट मिटा था और उसमें मिट्टी लदी हुई थी। डंपर चालक से जब मिट्टी के परिवहन के कागज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर खनन निरीक्षक ने दो होमगार्ड को ड्राइवर समेत डंपर को थाने ले जाने के निर्देश दिए। आरोप है कि तभी वहां काली रंग की एक स्कार्पियो व कार से कुछ लोग पहुंच गए। आराेपितों ने आते ही गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लाठी डंडे से हमला बोल दिया। यही नहीं डंपर भी वहां से लेकर चले गए। हमले में खनन निरीक्षक का ड्राइवर और एक होमगार्ड घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button