शहर में हो रही गंदे पानी की सप्लाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जलकल और नगर निगम दावों के बाद भी शहर में गंदे पानी की सप्लाई जारी है। पार्षदों का कहना है कि उनकी शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाता है। यहां तक की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। गुरुवार को इंदिरा नगर, गोमती नगर, महानगर, विकास नगर, आशियाना, कानपुर रोड, ऐशबाग, चौक समेत कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई की गई। इन इलाकों के लोगों ने बताया कि काफी गंदा पानी सप्लाई किया जाता है ।
कानपुर रोड निवासी एसके पांडेय ने बताया कि पांच साल से इलाके में पानी की समस्या है। गर्मी के आने बाद समस्या बढ़ जाती है। हर बार जलकल को पत्र लिखा जाता है, उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसके बाद यह समस्या हर साल आती है। बताया कि पिछले साल इसको लेकर कई बार स्थानीय जलकल कार्यालय का घेराव भी किया गया था । यहां तक की जेई को एक बार वहीं गंदा पानी भी पीला दिया गया था। उसके बाद यहां समस्या का समाधान हुआ है लेकिन फिर से वहीं स्थिति आ गई है । उन्होंने बताया कि इसको लेकर मेयर से शिकायत की जाएगी । इस बारे में जलकल के जीएम एसके वर्मा का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान किया जाता है।