उत्तर प्रदेशराज्य
राममंदिर के तीन गुबंद बनकर तैयार, चौथे का काम शुरू
स्वतंत्रदेश , लखनऊश्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को राममंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों में मंदिर के प्रथम तल, गुबंद आदि के निर्माण की प्रगति दर्शायी गई है। राममंदिर का प्रथम तल करीब 70 फीसदी तैयार हो चुका है।राममंदिर के तीन गुंबद भी बनकर तैयार हैं, चौथे गुबंद का निर्माण चल रहा है। राममंदिर में कुल पांच गुबंद बनाए जाने हैं। एक अन्य तस्वीर में भूतल के आंतरिक दृश्य को दर्शाया गया है।
दीवालों पर भव्य नक्काशी भक्तों को आकर्षित करती नजर आती है। राममंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है।