मोदी ने दी 19 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं। आज पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन है। पीएम ने बनारसी अंदाज में संवाद करते हुए लोकार्पित परियोजनाओं से मिलने वाले लाभ बताए। अबसे कुछ ही दिन में चुनाव है, यह मोदी की गारंटी है तीसरी बार में देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाएंगे।
यात्रा में चल रही मोदी की गारंटी की गाड़ी
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “आज काशी समेत पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा हज़ारों गांव, हजारों शहरों तक पहुंच चुकी है। करोड़ो लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं…इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है उसे लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कह रहे हैं…”
18 Dec 20233:17:54 PM
2047 तक भारत जरूर बढ़ेगा आगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग वंचित थे, उन्हें ये विश्वास है कि एक दिन उन्हें भी नीतियों का लाभ मिलेगा। लोगों के विश्वास से देश का विश्वास भी बढ़ा है कि 2047 तक भारत ज़रूर आगे बढ़ेगा…”
वाराणसी को लिए मिली एक और वंदे भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है। आज से मऊ-दोहरीघाट ट्रेन भी शुरू हो रही है, इस लाइन के शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है।”