उत्तर प्रदेशराज्य

सीबीआइ को मिली आनंद गिरि की सात दिन की कस्टडी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध परिस्थति में मृत्यु के मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने केस टेकओवर करने के तीसरे ही दिन आरोपितों पर शिकंजा कस दिया है। प्रयागराज पुलिस की दर्ज की गई एफआइआर पर जांच को आगे बढ़ा रही सीबीआइ को सोमवार को इस केस के तीन आरोपितों की सात दिन की रिमांड मिल गई है।

       सीबीआइ ने सीजेएम कोर्ट से तीनों आरोपितों की रिमांड मांगी थी। तीनों आरोपित यहांं सेंट्रल जेल नैनी में बंद हैं।            

 

रिमांड अवधि मंगलवार सुबह नौ बजे से चार अक्टूबर शाम छह बजे तक है। सीबीआइ ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी। पहले पांच दिन की रिमांड मंजूर हुई। सीबीआइ की तरफ से अवधि बढ़ाने की याचना कोर्ट से की गई, जिसे मान लिया गया। सीबीआइ मंगलवार को तीनों को कोर्ट से अपनी कस्टडी में लेगी। आनंद गिरि को हरिद्वार ले जाने की तैयारी है। प्रयागराज में महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मृत्यु प्रकरण की जांच कर रही सीबीआइ ने सीजेएम कोर्ट से तीनों आरोपितों की रिमांड मांगी थी। तीनों आरोपित यहांं सेंट्रल जेल नैनी में बंद हैं। सीबीआइ की मांग पर सोमवार को इस प्रकरण पर सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई। इस सुनवाई के बाद सीबीआइ ने महंत नरेन्द्र गिरि के परम शिष्य रहे आनंद गिरि, बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और आद्या प्रसाद के बेटे संदीप तिवारी को सात दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति मिल गई है।

Related Articles

Back to top button