उत्तर प्रदेशराज्य
गणेश चतुर्थी पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर 15, 16, 19 और 21 सितंबर को शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था सुबह 10 बजे से लागू कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।
फैजाबाद रोड से कैसरबाग को जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआइ से गोमतीनगर को मोड़ा जाएगा। यह वाहन समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका और चिरैयाझील के रास्ते जा जा सकेंगी। सीतापुर रोड से कैसरबाग को आने वाले बसें मड़ियांव, पुरनियां, डालीगंज क्रासिंग, पक्का पुल, सीडीआरआइ से कैसरबाग के रास्ते जाएंगी और वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक के रास्ते करेंगी।