एक साल तक बंद रहेगा वाराणसी भदोही मार्ग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कंधिया रेलवे क्रॉसिंग से वाराणसी-भदोही मार्ग एक साल के लिए बंद किया गया है। यहां आरओबी के निर्माण कार्य के कारण भदोही जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके चलते लोगों को वैकल्पिक मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। वाराणसी से भदोही की दूरी करीब 56 किमी है। डायवर्जन के चलते अब इसकी दूसरी 61 किमी हो गई है।
बरदहा पाल चौराहे के पास और कंधिया फाटक के दोनों के तरफ पत्थर रखकर गुरुवार से मार्ग बंद कर दिया गया। इससे कपसेठी से चौरी बाजार के बीच यातायात पूर्ण रूप से बंद रहा। मार्ग बंद होने से एक तरफ कपसेठी चौराहा और दूसरी तरफ चौरी बाजार में ही वाहनों को रोक देना पड़ रहा है। इसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। भदोही जिला प्रशासन ने बरदहा पाल चौराहे से कालिका धाम को जोड़ने वाले लिंक रोड बनाया है। लेकिन यह सड़क काफी जर्जर है। बड़े वाहन इस सड़क पर नहीं जा सकते। वहीं इस मार्ग पर आसपास गांव के लोग वाहनों को गुजरने से रोकते हैं। इससे लोगों के सामने चौरी से कपसेठी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। रेलवे और सेतु निगम के अधिकारियों के अनुसार दिसंबर 2023 तक के लिए इस रास्ते को बंद किया गया है। वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।